देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
रांची: मोदी ने देश की मुस्लिम बहनों के साथ किये अपने वादे को किया पूरा- दास
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मोदी ने लोकसभा से फौरी तीन तलाक पर विधेयक पारित करा कर देश की करोड़ों मुस्लिम बहनों के साथ किये गए अपने वादे को पूरा किया है। दास ने एक बयान में कहा कि मुस्लिम महिलाओं को समानता का अधिकार दिलाने के लिए फौरी तीन तलाक पर लोकसभा से विधेयक पारित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की करोड़ों मुस्लिम बहनों के साथ किये अपने वादे को पूरा किया है। राज्य की सवा तीन करोड़ जनता प्रधानमंत्री का, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का और केन्द्र सरकार का धन्यवाद करती है। उन्होंने कहा कि इससे मुस्लिम समाज की महिलाओं के जीवन में बदलाव आयेगा। महिला सशक्तिकरण और समानता के अधिकार की दिशा में आज का दिन ऐतिहासिक साबित होगा।