विदेश

अबूधाबी पहुंचीं सुषमा स्वराज, पाकिस्तान भी करेगा शिरकत

  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शुक्रवार को अबूधाबी पहुंच गई हैं. वह यहां इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के एक सम्मेलन में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर हिस्सा लेंगी. इस बीच पाकिस्तान भी अब इस कार्यक्रम में शिरकत करने को तैयार हो गया है. पहले पाकिस्तान इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहता था, क्योंकि भारत भी इस कार्यक्रम का हिस्सा था.
  • भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत की इस्लामी मुल्कों के साथ जुड़ाव को पहचानते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वाज अबूधाबी पहुंची हैं. उन्हें यूएई के विदेश मंत्री एचएच शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने OIC के सम्मेलन में बतौर ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में आमंत्रित किया था.
  • बता दें, स्वराज 57 सदस्यीय निकाय के विदेश मंत्रियों की परिषद के दो दिवसीय 46वें सत्र की को संबोधित करेंगी. सूत्रों के मुताबिक, स्वराज, पाकिस्तान की आपत्तियों के बावजूद ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में भाग हिस्सा लेंगे और OIC के सदस्य देशों के साथ भारत के लंबे और ऐतिहासिक संबंधों को बताएंगे. यह सम्मेलन भारत यूएई के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर काफी महत्वपूर्ण मानता है.

पाकिस्तान भी करेगा शिरकत

  • पाकिस्तान ने OIC के महासचिव यूसेफ बिन अहमद अल-ओथाइमेन को एक पत्र लिखकर सम्मेलन का बहिष्कार करने की धमकी दी थी. अब पाकिस्तान ने कहा है कि अब OIC का संस्थापक सदस्य है लिहाजा इस कार्यक्रम में शिरकत करेगा और पाकिस्तान का पक्ष रखेंगे.
क्राउन प्रिंस ने दोनों देशों के प्रधानमंत्री से की बात
  • स्वराज के अबूधाबी पहुंचे से पहले अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान से बातचीत की थी और दोनों देशों से तनाव को कम करने की अपील की थी. बता दें, पाकिस्तान के खैबर- पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में मंगलवार को भारतीय वायु सेना की एयस्ट्राइक ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया था.
  • इसके बाद बुधवार की सुबह पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक करने की कोशिश की. जवाब में भारत ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया. इस दौरान भारत का मिग -21 जेट भी दुर्घटना का शिकार हो गया और उसके पायलट विंग कमाडंर अभिनंदन को पाकिस्तान ने युद्धबंदी बना लिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button