छत्तीसगढ़रायपुर

हाईकोर्ट से पार्षद मिलिंद गौतम को मिली बड़ी राहत

रायपुर

  • हाईकोर्ट से पार्षद मिलिंद गौतम को बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट से उन्हें स्टे आर्डर मिल गया है. रायपुर नगर निगम में वे यथावत पार्षद बने रहेंगे.
  • पिछले दिनों निचली अदालत ने गुरुगोविंद सिंह वार्ड 34 के पार्षद मिलिंद गौतम की जाति से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए उनके निर्वाचन को निरस्त कर दिया था.
  • साथ ही उनके प्रतिद्वंदी सहदेव महानंद को पार्षद घोषित कर दिया था.
  • मामले में सहदेव महानंद ने ही मिलिंद गौतम के जाति प्रमाण पत्र को लेकर अदालत में याचिका दाखिल की थी.
  • बता दें कि वर्ष 2014 में हुए नगरीय निकाय के चुनाव में मिलिन्द गौतम ने गुरु गोविंद सिंह वार्ड से चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्हें जीत मिली थी.
  • इसके बाद उनके प्रतिद्वंदी सहदेव महानंद ने उनके जाति प्रमाण को चुनौती देते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.
  • कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उनका निर्वाचन को निरस्त कर दिया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button