
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से की गई छेड़छाड़ का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान 50 से अधिक CCTV कैमरों की गहन जांच के बाद हुई।
एक रात की हरकत, कई कैमरों की निगरानी
यह पूरा मामला रविवार रात का है। डॉ. अंबेडकर चौक स्थित प्रतिमा पर अज्ञात शख्स ने कीचड़ फेंक दिया था। सुबह जब यह घटना सामने आई, तो इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पहला सुराग मिला एक घर के CCTV कैमरे से, जहां रात करीब 12:20 बजे दो युवक अंबेडकर चौक की ओर जाते दिखे। हालांकि, दूरी ज्यादा होने की वजह से चेहरों की पहचान मुश्किल थी। इसके बाद पुलिस ने शहर भर में लगे कैमरों की एक-एक फुटेज खंगालनी शुरू की और लगभग 50 से अधिक कैमरों के वीडियो देखने के बाद आखिरकार दोनों आरोपियों की पहचान हो गई।
शराब, झगड़ा और फिर नशे में बेहूदी हरकत
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक बजरंगपारा निवासी रमेश जोशी (40) और दूसरा जोगीडीपा निवासी वीरेन्द्र सारथी (28) है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि रविवार को दोनों पटेलपाली में मजदूरी का काम करने गए थे। शाम को दोनों ने जमकर शराब पी और फिर रमेश के घर लौटे।
लेकिन रमेश की पत्नी ने उनकी हालत देखकर घर में घुसने नहीं दिया और झगड़ा कर घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद दोनों इधर-उधर घूमते हुए अंबेडकर चौक पहुंचे। प्रतिमा के पास रोशनी देखकर वहीं रुक गए और नशे की हालत में नीचे की मिट्टी उठाकर प्रतिमा पर पोत दी।
पुलिस ने भेजा न्यायिक रिमांड पर
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, धार्मिक भावनाएं भड़काने जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों और CCTV की मदद से मामला सुलझाया गया है। साथ ही, भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए अंबेडकर चौक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जा रही है।