बस्तर
चुनाव का समर शुरू, 13 लाख 72 हजार 127 मतदाता करेंगें मताधिकार का प्रयोग
जगदलपुर
- लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया है.इस संबंध में बस्तर संसदीय क्षेत्र क्रमांक 10 के चुनाव संबंध में प्रमुख रिटर्निंग ऑफिसर कलेक्टर बस्तर अय्यज तंबोली ने आज प्रेस वार्ता लेकर चुनाव की संपूर्ण जानकारी दी कलेक्टर श्री तम्बोली ने बताया कि 16 मार्च को अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा,नामांकन भरने की अंतिम तिथि 25 मार्च होगी तथा नमांकन की समीक्षा 26 मार्च को किया जायेगा,नाम वापसी की तिथि 28 मार्च नियत की गई है तथा मतदान 11 अप्रैल को संपन्न होगा बस्तर क्षेत्र क्रमांक 10 में प्रथम चरण में चुनाव होने है.
- क्षेत्र क्रमांक 10 के लिए बस्तर के लिये 8 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव संपन्न होना है.कुल कुल 13 लाख 72 हजार 127 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे,बस्तर की आठों विधानसभा में कुल 1878 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिसमें 22 संगवारी पोलिंग बूथ भी शामिल है.इस बार दिव्यांग जनों के लिए मतदान के लिए विशेष रूप से केंद्र बनाए गए हैं.
- कलेक्टर ने बताया की चुनाव संपन्न करने के लिए वीडियो निगरानी,टीम उड़न दस्ता,स्थाई निगरानी टीम और लेखा टीम तैयार है जो चुनाव संपन्न होने तक सारी गतिविधियों पर नजर बनाए रखेंगे,संसदीय क्षेत्र के लिए ईवीएम मशीनों की जांच की जा चुकी है.18 मार्च तक मतदान संपन्न कराने वाले दल को प्रशिक्षण भी दे दिया जाएगा,उन्होंने जानकारी देते बताया की चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरे संभाग भर में 7416 मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे जिसमें 96 महिला कर्मी होंगी