
रायपुर
- अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट पर पलटवार करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री से भी बड़ा फेकू कहा है।
- उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मोदी का झूठ समझने में थोड़ा टाइम लगता है पर #CG_के_मोदी का झूठ तो तत्काल पकड़ में आ गया।
माननीय मुख्यमंत्री जी- आप तो श्री नरेंद्र #मोदी_से_भी_बड़े_फेकू निकले।मोदी जी का झूठ समझने में थोड़ा टाइम लगता है पर #CG_के_मोदी का झूट तो तत्काल पकड़ में आ गया।अभी CM बने आपको 3 महीने भी नहीं हुए और आप लंडन में ब्रिटिश संसद में आदिवासियों की ज़मीन वापसी और नरवा,गरवा,घुरवा अउ https://t.co/638ClQ2PgC
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) March 16, 2019
- अभी CM बने आपको 3 महीने भी नहीं हुए और आप लंदन में ब्रिटिश संसद में आदिवासियों की ज़मीन वापसी और नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी पर बोलने का न्यौता मिलने का ढिंढोरा पीट रहे हैं।
- आपको जानकारी दे दूँ कि ब्रिटिश संसद को सम्बोधित करने का निमंत्रण हाउस ऑफ कॉमन्स और हाउस ऑफ लॉर्ड्स के अध्यक्षों और वेस्ट्मिन्स्टर के ग्रेट चेम्बर्लन द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाता है।
- आजतक ऐसा निमंत्रण क़रीब 61 महानुभावों को दिया गया है।
- ब्रिटिश संसद और ब्रिटिश सरकार उच्चायुक्त कार्यालयों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा कोई भी न्यौता आपको नहीं भेजा गया है।