रायपुर, देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच वरिष्ठ डॉक्टरों का कहना है कि तेजी से वैक्सीनेशन ही इससे बाहर निकलने का रास्ता है. वहीं कोरोना महामारी के बीच केंद्र और राज्य के बीच राजनीति जारी है। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि ऐसा पहली बार कि महामारी के वक्त केंद्र ने सारा भार राज्यों पर डाल दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि वैक्सीन उत्पादन पर भी केंद्र सरकार ने झूठ बोला है।
ये खबर भी पढ़ें – CM बघेल ने PM मोदी से की अपील, कहा-वैक्सीनेशन के लिए पिछड़ों और गरीबों को ऑन साइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिले