छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

फेसबुक पर लाइव हुए डॉ. रमन ने जनता के सवालों का बेबाकी से दिया जवाब

रायपुर

  • पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज फेसबुक पर लाइव होकर जनता से सीधे संपर्क साधने की कोशिश की है.
  • डॉ. रमन सिंह ने जनता के हर प्रश्नों के जवाब दिए.  बिना झिझक लोगों ने डॉ. रमन की कार्यशैली और विधानसभा चुनाव में मिली हार पर खुलकर चर्चा की. फेसबुक पर लोगों ने तरह-तरह के कमेन्ट्स किए हैं.
  • फेसबुक पर 64 सौ लोग इस लाइव प्रोग्रम से जुड़े. डॉ. रमन सिंह 21 मिनट 57 सेकेंड तक फेसबुक पर लाइव रहे. करीब 11 सौ लोगों ने फेसबुक पर कमेन्ट्स भी किए.

lg.php?bannerid=0&campaignid=0&zoneid=4&loc=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fdr raman responds via facebook live%2F&referer=https%3A%2F%2Flalluram

3f9b9950 698f 4561 9c77 1deaef83f25b120b5262 a90d 4e0c 8c07 7a3bc4813c60a2e42f51 0092 4582 b64c ec2d839eb92a

  • किसी ने आरोप लगाया कि अभी तक आपकी सरकार ने क्या काम किया बताइए? तो किसी ने विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओँ की उपेक्षा के कारण चुनावी हार का ठीकरा फोड़ा…तो किसी ने विकास को मुद्दा बनाया.

a6a1d628 b196 440c 937d 41a3b6ba66b078

  • लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के पहले डॉ. रमन सिंह ने फेसबुक लाइव के जरिए जनता का रूख जानने की कोशिश की हैं ताकि वो जान सकें कि जनता उनके बारे में क्या राय रखती है.
  • वैसे भी चुनावी मौसम में जनता के बीच जाना नेताओं की पहचान रही है.ऐसे में पूर्व सीएम भी पीछे नहीं रहना चाहते…भले ही विधानसभा  चुनाव में उन्हें करारी हार देखनी पड़ी है,लेकिन जिस तरीके से वो जनता के बीच पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं वो सच में काबिले -तारीफ है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button