क्या एक बार फिर साथ दिखेंगे रणबीर दीपिका?
यूं तो रणबीर और दीपिका पादुकोण पिछले काफी समय से एक दूसरे से अलग हो चुके हैं लेकिन दोनों की केमिस्ट्री आज भी लोगों के जहन में ताज़ा है. बॉलीवुड निर्देशकों ने भी इस केमिस्ट्री को काफी भुनाया है और दोनों साथ में ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘तमाशा’ जैसी शानदार फिल्में दे चुके हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर और दीपिका एक बार फिर रूपहले पर्दे पर अपनी केमिस्ट्री का जादू बिखेरते हुए नज़र आ सकते हैं. लव रंजन की अनाम फिल्म में दोनों एक बार फिर लीड भूमिका में नज़र आ सकते हैं. इस फिल्म में अजय देवगन का भी अहम रोल होगा. एक सोर्स के मुताबिक, ये एक्शन थ्रिलर फिल्म साल के अंत में फ्लोर पर जा सकती है.
दीपिका फिलहाल अपनी पहली प्रोडक्शन फिल्म छपाक की शूटिंग में बिजी है जिसे दिल्ली में शूट किया जा रहा है. इसके अलावा अजय देवगन तानाजी की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं रणबीर ‘ब्रहास्त्र’ और ‘शमशेरा’ जैसी फिल्मों के चलते बिजी चल रहे हैं. ऐसे में ये फिल्म साल के अंत में ही फ्लोर पर जाएगी जब सभी सितारे अपनी कमिटमेंट्स से फ्री हो जाएंगे.
रणबीर और दीपिका ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त रहे हैं और उन्होंने अपने रिलेशनशिप के खत्म होने के बाद भी अयान मुखर्जी और इम्तियाज अली जैसे निर्देशकों के साथ फिल्म की है. इसके अलावा हाल ही में दोनों एक पेंट कंपनी के कमर्शियल एड में भी नज़र आए थे.
दीपिका के पति रणवीर सिंह से पूछा गया कि क्या वे कभी रणबीर के चलते इनसिक्योर फील तो नहीं करते थे? इस पर रणवीर ने कहा कि क्या मैं आपको इनसिक्योर इंसान लगता हूं? मैं उस टाइप का नहीं हूं. मैं बेहद सिक्योर हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि मेरी तरह कोई दीपिका को प्यार नहीं कर सकता है. तो मुझे कोई टेंशन नहीं है.