
विजय पचौरी , जगदलपुर
- जगदलपुर – प्रदेश में मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि न्याय यात्रा के माध्यम से आम चुनाव में जनता के बीच जाएंगे और यूपीए की सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाएंगे लखमा ने कहा कि राहुल के नेतृत्व में देश में कांग्रेस की सरकार बन रही है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद लोगों का भरोसा कांग्रेस पर है पिछली सरकारों ने केवल लोगों को ठगा है और भ्रष्टाचार किया है.
- उद्योग वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस को संबोधित कर रहे थे.इस दौरान न्याय यात्रा के संबंध में उन्होंने कहा कि दूसरे दिन का संचालन फूलोदेवी नेताम के माध्यम से यात्रा संचालित होगी.
- इसके अलावा युवा टीम यात्रा के साथ साथ रहेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उन्होंने कहा की कांग्रेस के रीति नीति के चलते छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी सरकार बनी और बस्तर में 12 में से 11 सी टीम ने जीती है छत्तीसगढ़ सरकार विश्व का पहला राज्य है जिसने 10 दिनों में किसान का कर्जा माफ कर दिया ऐसी सरकार को जनता सर आंखों पर लेकर 11 संसदीय सीट छत्तीसगढ़ में देगी.
- उन्होंने मोदी पर हमला करते कहा कि इस बार चौकीदार का नही चलने वाला है.
- एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 15 साल के भाजपा सरकार में केवल संतोष बाफना का और रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता का ही फायदा हुआ है. लखमा का कहना था कि जितने भी विकास कार्य रुके है आचार संहिता के हटते ही सारे कार्य शुरू हो जयेंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=oj5_cdvn3M4