16 अप्रैल को PM मोदी की विजय संकल्प रैली
रायपुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की पहली चुनावी सभा दोपहर 1 बजे कोरबा में होगी। वहीं अपराह्न 3 बजे प्रधानमंत्री मोदी भाटापारा में दूसरी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
कोरबा की सभा में कोरबा, सरगुजा और रायगढ़ के सांसद प्रत्याशी सहित भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. अनिल जैन, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, केन्द्री राज्यमंत्री विष्णुदेव साय, रामविचार नेताम, अमर अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहिले, भैयालाल रजवाड़े सहित स्थानीय सांसद, विधायक व लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे।
भाटापारा की सभा में रायपुर, जांजगीर चांपा और बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी, सहित प्रमुख रूप से पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री सरोज पाण्डेय, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, सांसद रमेश बैस, गौरीशंकर अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, शिवरतन शर्मा, दयालदास बघेल व स्थानीय सांसद व विधायक , भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। दोनों ही स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की अपील करते हुए पार्टी नेता सभा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।