छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
जशपुर : चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तीन कर्मचारी निलंबित

जशपुरनगर
कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने व्याख्याता परमानंद नायक एवं सुदर्शन कुमार तथा प्रधानपाठक अमृत साय को चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार व्याख्याता परमानंद नायक सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव तथा व्याख्याता सुदर्शन कुमार सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जशपुर एवं प्रधानपाठक अमृत साय कांसाबेल को लोकसभा चुनाव में पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। 22 अप्रैल को यह लोग पीठासीन अधिकारी मतदान सामग्री वितरण के समय बिना किसी सूचना के गैर हाजिर रहे।