छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
रायपुर: अब 20 फरवरी तक खरीदी जाएगी धान

रायपुर, (Fourth Eye News) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला किया, मुख्यमंत्री निवास में शनिवार शाम आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में धान खरीदी पांच दिन बढ़ाकर 20 फरवरी तक किये का निर्णय लिया गया है। साथ ही बैठक में प्रदेश भर के 49 अंग्रेजी शराब दुकानों को बंद करने तथा हुक्काबारों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में आगामी विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा की गई। साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट प्रस्ताव पर मुहर लगी। बैठक में राज्य सरकार द्वारा जारी धान खरीदी के साथ-साथ बेमौसम बारिश से हुए फसल नुकसान के आंकलन की भी समीक्षा की गई। साथ ही मितान सेवा को ऑनलाइन किये जाने मितान योजना के तहत 100 सेवाएं जनता को मिलेगी तथा किसी भी प्रकार की सेवा के लिए टोल फ्री नंबर 1076 जारी करने का निर्णय लिया गया है।