MP: बीजेपी अपने विधायकों को गरुग्राम ले ‘उड़ी’, नेता बोले ‘हम फेस्टिवल मूड में’

भोपाल: (Fourth Eye News) मध्यप्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच भाजपा अपने विधायकों को मंगलवार देर रात विमान से भोपाल से दिल्ली उड़ाकर. इसके बाद इन सभी विधायकों को गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में शिफ्ट किया गया. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम हम फेस्टिव मूड में हैं।
दिवाली बाद शिवराज लेंगे सीएम पद की शपथ – बीजेपी नेता का दावा
हालांकि, विधायकों को यह नहीं बताया गया था कि उन्हें कहां ले जाया जाएगा, लेकिन उन्हें कहा गया है कि कुछ दिन बिताने के लिए वे अपना-अपना सामान लेकर आएं। मंगलवार शाम भोपाल में बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि पार्टी के सभी विधायक होली खेलने के लिए एक चार्टर्ड विमान से अज्ञात स्थान पर जा रहे हैं।
कर्नाटक में अब बनेगी बीजेपी सरकार ? ये हो सकती है वजह
उन्होंने कहा, ‘हम होली खेलने जा रहे हैं। हम हवाईअड्डे पर बसों से जा रहे हैं। पार्टी नेताओं के निर्देशों के बाद हम हवाईअड्डे से किसी स्थान के लिए जाएंगे।’ हालांकि, उन्होंने उस स्थान का नाम नहीं बताया, जहां इन विधायकों को ले जाया गया। शाम से ही बीजेपी मुख्यालय के बाहर करीब पांच चार्टर्ड बस खड़ी कर दी गई थीं। मध्यप्रदेश में मची सियासी उथल-पुथल के बीच अनुमान लगाया जा रहा है कि कांग्रेस भी कुछ बीजेपी विधायकों को अपने पाले में खींचने के लिए प्रयास कर सकती है।विधायकों अज्ञात स्थान पर एकसाथ रखेगी कांग्रेस
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 22 विधायकों के त्यागपत्र के बाद संकट में आई कांग्रेस सरकार ने मंगलवार शाम को विधायक दल की बैठक में मौजूद अपने 92 विधायकों को एकजुट रखने के लिए किसी अज्ञात स्थान पर एक साथ रखने का निर्णय लिया है। प्रदेश कांग्रेस ने एक नेता ने कहा कि सरकार को समर्थन कर रहे हमारे 92 विधायकों को प्रदेश के एक होटल में एकसाथ रखा जाएगा।