‘कोरोना’ की चपेट में आई ये सिंगर, छिपकर 5 स्टार होटल में की थी पार्टी, सांसद भी हुए थे शामिल

नईदिल्ली (Fourth Eye News) सरकार के बार-बार अपील करने के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, सिंगर कनिका कपूर का कोरोनोवायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। वह कुछ दिन पहले ही लंदन से आई थी।
स्पॉट बॉय ने उनके भाई से बात की, जो खुद इस समय लखनऊ में भी है और उन्होंने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘हां, वह लंदन गई थी और वापस आने के बाद उसने गले में खराश और फ्लू की शिकायत की। हमने उनका टेस्ट करवाया और यह पॉजिटिव आया है।’
41 वर्षीय सिंगर कुछ समय के लिए लंदन में थीं और 15 मार्च को लखनऊ लौट आईं। उन्होंने अधिकारियों से इसकी जानकारी देने से परहेज किया। लखनऊ पहुंचने पर कनिका ने अपने दोस्तों और परिवार के लिए एक पांच सितारा होटल में एक भव्य पार्टी भी रखी थी। रिपोर्ट के अनुसार इसमें कई ब्यूरोक्रैट, राजनेता और समाज के प्रतिष्ठित करीब 500 लोग शामिल हुए थे, जिनमें सांसद दुष्यंत सिंह भी शामिल हैं.
सीएम का जनता के नाम संदेश – मुश्किल वक्त का एकजुट होकर सामना करेंगे
कनिका लखनऊ के एक विशाल अपार्टमेंट में रहती हैं। समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्टों के अनुसार, चिकित्सा अधिकारियों को अब समझ में नहीं आ रहा कि कैसे पूरी इमारत और पार्टी में शामिल मेहमानों का टेस्ट करें। समाचार एजेंसी एएनआई ने कनिका का नाम लिए बिना एक घंटे पहले उल्लेख किया था कि कनिका उन चार लोगों में से एक हैं, जो आज उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव आई हैं।