विभागों के बंटवारे में देरी, भाजपा विधायक विश्नोई का सिंधिया पर कटाक्ष

भोपाल. मप्र भाजपा में सबकुछ सही नहीं चल रहा है, ज्योतिरादित्य सिंधिया ज्यादा कमाई वाले विभाग अपने खेमे के मंत्रियों को दिलवाने के लिए अड़े हुए हैं। अभी तक माना जा रहा था कि बुधवार को दिल्ली में सबकुछ ठीक हो जाएगा और विभाग बंटवारे की सूची जारी हो जाएगी. लेकिन, ताजा हालातों में कहा जा रहा है कि गुरुवार दोपहर तक सहमति बन सकती है। क्योंकि सिंधिया सीधे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से बात कर रहे हैं. इसीलिए गुरुवार सुबह 10:30 बजे रखी गई कैबिनेट की बैठक का समय शाम 5 बजे कर दिया गया है।
ससे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भाजपा सबसे सलाह-मशविरा करके निर्णय करती है। यह पार्टी परिवार नहीं, एक समूह है। सबकी सलाह के बाद मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जब विभागों के बंटवारे को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सारे विभाग मुख्यमंत्री में निहित होते हैं। मैं उनका मंत्री हूं। कैबिनेट बैठक में सब हो जाएगा। इ
इधर भाजापा विधायक विश्नोई ने किया सिंधिया पर कटाक्ष
मंत्रियों को विभाग बांटने में हो रही देरी पर भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया है। उन्होने कहा कि डर है, कहीं भाजपा का आम कार्यकर्ता अपने नेताओं की इतनी बेइज्जती से नाराज न हो जाए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पहले मंत्रियों की संख्या, अब विभागों का बंटवारा। वहीं कांग्रेस ने विश्नोई के ट्वीट पर चुटकी ली।
CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
Nationalन्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर subscribeकरें।