बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

हितिका गलानी को लॉन्च करने जा रहे हैं साजिद?

 फिल्म प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला जिन्होंने अपनी कॉमिडी फिल्म हाउसफुल से जैकलिन फर्नांडिज को 2010 में री-लॉन्च किया था और 2014 में टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन को हीरोपंती से लॉन्च किया था, इस साल दो और न्यूकमर्स को बॉलिवुड में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। यह पहले ही घोषणा की जा चुकी है कि वह अपनी अगली फिल्म में सुनील शेट्टी के बेटे अहान को लॉन्च करने जा रहे हैं। अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म में अहान के साथ वह प्रड्यूसर विजय गलानी की बेटी हितिका को भी लॉन्च करेंगे।
मुंबई से इकनॉमिक्स में ग्रैजुएट हितिका ने बताया, मैं साजिद भाई को बचपन से ही जानती हूं। मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ी हुई हूं। वह और मेरे पिता काफी करीबी दोस्त हैं और वह मुझे अपनी बेटी जैसा समझते हैं। लगभग 5 साल पहले उन्होंने मजाक में यह कहा था कि मैं ऐक्ट्रेस बन सकती हूं उसके बाद से ही मैं अपने बड़े लॉन्च की तैयारी कर रही हूं। वह हमेशा मुझसे पूछते रहते कि क्या मैं रोजाना डान्स और ऐक्टिंग सीख रही हूं या नहीं।
20 साल की हितिका पिछले 1 साल से लगातार अपने आप को फिल्मों के लिए ग्रूम कर रही हैं। वह कथक की ट्रेंड डांसर हैं और अभी फ्रीस्टाइल और हिप-हॉप डान्स सीखने के साथ-साथ ऐक्टिंग की वर्कशॉप भी कर रही हैं। वह कहती हैं, साजिद भाई मुझे पहले ही प्रफेशनल ऐक्टर की तरह ट्रीट करते हैं। हितिका के प्रड्यूसर पिता ने गोविंदा की अचानक, अक्षय कुमार की अजनबी और सलमान खान की वीर को प्रड्यूस किया है। वह पहले नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी ऐक्टिंग में आएं लेकिन बाद में उन्होंने अपनी बेटी को सपॉर्ट करना शुरू कर दिया। हितिका करीना कपूर की बहुत बड़ी फैन हैं और अपनी लॉन्चिंग से पहले खुद को उनकी तरह ग्रूम करना चाहती हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button