छॉलीवुड: राधे अंगूठा छाप, पास होगा या फिर फेल, 26 को उठ जाएगा पर्दा
रायपुर: छॉलीवुड के सुपरस्टार करण खान की मूवी राधे अंगूठा छाप 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही है, हालांकि इस फिल्म को पहले ही काफी पापुलर्टी मिल चुकी है, लेकिन इसका असली इंतहान कल शुरू होगा, जब ये फिल्म 26 जनवरी को छत्तीसगढ़ के 26 सिनेमा घरों में रिलीज होगी, इसके साथ ही विवादों में फंसी हिंदी फिल्म पदमावती भी कल ही रिलीज होने जा रही है, ऐसे में जाहिर तौर पर करण खान की छत्तीसगढ़ी फिल्म राधे अंगूठा छाप को नुकसान हो सकता है, लेकिन फिर भी फिल्म से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि उनकी फिल्म के दर्शक छत्तीसगढ़ी जनता है लिहाजा ये फिल्म हिट साबित होगी, वहीं अगर फिल्म की बात की जाए तो राधे अंगूठा छाप एक फुल्ली एंटरटेनिंग मूवी बताई जा रही है, जिसमें दर्शकों को मोशन, इमोशन, ड्रामा सबकुछ देखने को मिल सकता है ।
नोट – अगर आप इस खबर पर कोई सुझाव या टिप्पणी करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें ।