बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

छत्तीसगढ़ी फिल्म “मोर जोड़ीदर’ को हमारी शुभकामनाएं, बस ब्यूटीफुल की स्पेलिंग ठीक कर लें !

रायपुर: बीए फर्स्ट ईयर और प्रेम सुमन जैसी सुपर हिट फिल्में देने वाले रोमांटिक सेंसेशन एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस बार ये रोमांटिक हीरो, इश्क तो करेगा, लेकिन मारधाड़ वाले अंदाज में, जी हां हम बात कर रहे हैं, मन कुरैशी की, जिनकी फिल्म मोर जोड़ीदार का ट्रेलर हाल ही में सोशल साइट पर अपलोड किया गया है, प्रोमो देखकर अंदाजा लगाया जाए, तो माही फिल्म के बैनर तले बन रही इस फिल्म में मन कुरैशी जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे, इस फिल्म में उनके अपोजिट अनोखी हैं, ये अनोखी हीरोइन कोलकाता से छत्तीसगढ़ी फिल्म करने के लिए आई हैं.

वहीं एक और जोड़ीदार दिलेश साहू भी इस फिल्म में एक्शन करते दिख रहे हैं, दिलेश साहू की ये डेब्यू फिल्म है, जिसमें वे मन कुरैशी के साथ जोड़ी बना रहे हैं, जबकि उनके अपोजिट मुंबई की माही खान दिखेंगी, फिल्म के प्रोड्यूसर मोहित साहू ने 4rtheyenews से बात करते हुए बताया कि, ये ग्रामीण परिवेश में रह रहे लव कपल की कहानी है, जिनकी लव स्टोरी एक ऐसे मुकाम पर पहुंच जाती है.

1519307469odidar youtub poster

जहां या तो उन्हें अपनी जान देनी होगी या फिर लड़ना होगा, जाहिर है, प्रोमो में जिस तरह का एक्शन दिख रहा है, उससे लगता है, कि इस लव-कपल ने अपने प्यार को पाने के लिए खूब इंम्तिहान दिया है, करीब तीन मिनट बारह सेकेंड के इस प्रोमो में ज्यादातर तो मारधाड़ ही दिखाई देती है, वहीं प्रोमो देखकर हमें एक जो बड़ी गलती दिख रही है, वो स्पैलिंग की लगती है, दरअसल इस फिल्म के प्रोमो में ब्यूटीफुल की स्पैलिंग गलत लिखी है और हमें उम्मीद है कि फिल्म से जुड़े लोग इस गलती को सुधार लेंगे, बाकि मोर जोड़ीदार के लिए हमारी तरफ से ढ़ेर सारी शुभकामनाएं ।

नोट – आपको हमारी खबर कैसी लगी, हमें कमेंट कर बताएं साथ ही अगर ये खबर पसंद आई हो तो नीचे दिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button