कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए 2 मरीज, स्वास्थ्यमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई

रायपुर, (Fourth Eye News), एम्स में एडमिट 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आज एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित की संख्या 8 से घटकर 6 हो गई है. इस खबर के सामने आने के बाद स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने इस पर खुशी जताई है.
दरअसल एम्स के डायरेक्टर डॉ नितिन नागलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पेशेंट की आखिरी दो जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई है.
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : नगरीय क्षेत्रों में लाॅकडाउन का कड़ाई से हो पालन – मुख्यमंत्री बघेल
खास बात ये है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों में 68 साल के बुजुर्ग भी शामिल हैं. साथ ही 1 हफ्ते के अंदर ही दोनों मरीजों का संक्रमण पूरी तरह ठीक हो गया है.
छत्तीसगढ़ के 8 Covid केस में से 2 पूर्णतः ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
मैं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य कर्मचारियों का धन्यवाद करना जो दिन रात अपना खून पसीना एक करके लोगों की मदद कर रहे हैं और ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम सुरक्षित रहें।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) March 31, 2020
इधर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने ट्वीट कर लिखा मैं सभी के साथ ये बात साझा करके बहुत खुश हूं कि छत्तीसगढ़ में 8 सकारात्मक कोविड मामलों में से 2 को पूरी तरह से ठीक कर दिया गया है और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. मैं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देता हूं जो दिन-रात काम कर रहे हैं ताकि लोगों की मदद करें और हम सभी को सुरक्षित रख सकें.