ज़िला प्रशासन की पहल पर कोरोना लॉक डाउन से प्रभावितों को मदद करने आगे आई महिलाएं

रायपुर.(Fourth Eye News) कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन की अपील पर लॉक डाउन की वजह से दैनिक रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले परिवारों को राहत पहुंचाने कई सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों और लोगों ने राहत पैकेट जिला प्रशासन को प्रदान कर अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
रायपुर : नगरीय क्षेत्रों में लाॅकडाउन का कड़ाई से हो पालन – मुख्यमंत्री बघेल
नगर की महिलाएं भी लॉक डाउन की इस परिस्थितियों में मदद के लिए न केवल स्वयं आगे आई है, बल्कि इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित कर रही है। महिलाएं संबद्ध संस्थाओं व अपनी कॉलोनियों, लेडीज क्लब, महिला विंग को विशेष रूप से अनुदान के लिए प्रेरित कर रही है।
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, एन.आई.टी. लेडिस सोशल ग्रुप, पावन ग्रुप आफ सिस्टर एसोसिएशन जैसे संस्थाएं व समाज सेवा से जुड़ी श्रीमती सुषमा तिवारी, शिल्पा नाहर,जॉनसी, लीला चौधरी, रजनी पटेल, आशा जैन, सीता सिंह, उमा गुप्ता, रुक्मणी डडसेना, अनुभूति श्रीवास्तव आदि महिलाओं ने भी अपने संगठनों के माध्यम से सहयोग प्रदान किया।