Uncategorized
ये स्टाइलिश बैग्स आपके लुक को बनाएं और भी खूबसूरत
पार्टी हो या कैजुअल आउटिंग, बैग की हर जगह ज़रूरत पड़ती है। अगर आप अपने साथ काफी सामान कैरी करती है तो मिडियम साइज़ के बैग्स परफेक्ट है। हम आपको दिखाते हैं बैग्स की कुछ डिज़ाइन्स, जो आपको स्टाइलिश लुक देगा।
टोट बैग कैरी करने में बेहद कंफर्टेबल होते हैं। कैजुअल आउटिंग के लिए आप ये बड़ा कैरी कर सकती हैं। ये आपकी हर आउटफिट के साथ अच्छा लगेगा।
क्यूट लुक के लिए ये बेबी पिंक बैग कैरी करें। इसे आप लंच-डेट या डे-आउटिंग के लिए कैरी कर सकती हैं। ड्रेसेज़ और डेनिम्स के साथ ये बेहद खूबसूरत लगेगा।
पार्टी में जा रही हैं, लेकिन क्लच की जगह चाहिए बड़ा बैग तो कैरी करें ये गोल्ड-टोन बैग। ये आपको पार्टी में सबसे अलग दिखाएगा।