नईदिल्ली : बल्लेबाजी ही नहीं रोमांस में भी विराट से कम नहीं है मयंक अग्रवाल, हवा में किया था गर्लफ्रेंड को प्रपोज
नई दिल्ली : इन दिनों भारतीय क्रिकेट का डंका पूरी दुनिया में गूंज रहा है. चाहे बात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की हो या घरेलू क्रिकट या फिर महिला क्रिकेट टीम की. भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. इन्हीं खिलाडिय़ों में एक नाम दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं वह है- मयंक अग्रवाल. कर्नाटक की तरफ से खेलने वाले मयंक अग्रवाल घरेलू क्रिकेट में इन दिनों अपने बल्ले से जमकर धमाल मचा रहे हैं. अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड्स को धराशायी करने वाले मयंक ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर तक को पीछे छोड़ चुके हैं.बल्लेबाजी में सचिन-विराट जैसे धुरंधरों की बराबरी करने वाले मयंक अग्रवाल रोमांस में भी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से कम नहीं हैं. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में मयंक अग्रवाल ने अपनी गर्लफ्रेंड आशिता सूद को बेहद रोमांटिक अंदाज में प्रपोज में किया था. उनके प्रपोज का यह स्टाइल उनके फैन्स को भी काफी पसंद आया था.मयंक अग्रवाल ने अपनी गर्लफ्रेंड को बेहद खास अंदाज में प्रपोज किया था. मयंक ने लंदन आई (टेम्स नदी के किनारे हवाई झूला) पर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया, जिसे उनकी गर्लफ्रेंड ने स्वीकार भी कर लिया था. इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर अपनी खुशी का इजहार किया था. उन्होंने लिखा था- उसने (आशिता सूद) ने हां कह दिया है. इसे मैं शब्दों में बयां नही कर सकता. हम दोनों के लिए यह पल हमेशा ताजा रहेगा.मयंक और आशिता अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. मयंक ने घरेलू टूर्नामेंट – रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी तीनों में जमकर रनवर्षा की है.विजय हजारे ट्रॉफी 2018 के सेमीफाइनल मैच में तो उन्होंने रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा दिया था.
इसके बाद अब फाइनल मुकाबल में मयंक ने 90 रनों की शानदार पारी खेलकर एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसे कोई भारतीय खिलाड़ी आज तक छू भी नहीं पाया था. उन्होंने 79 बॉल में शानदार 90 रनों की पारी खेली. इसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.मयंक अग्रवाल भारतीय क्रिकेट के किसी भी ए लिस्ट के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. रणजी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद विजय हजारे में भी मयंक ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की नजीर पेश की. इस टूर्नामेंट में कुल 723 रन बनाए.मयंक अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में 105.45 की औसत से 1160 रन बनाए, जिनमें 5 शतक शामिल हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मयंक के बल्ले ने 145 के स्ट्राइक रेट से 258 रन उगले. विजय हजारे ट्रॉफी में मयंक ने 100.00 के औसत से 700 रन बनाए, जिनमें 3 शतक शामिल हैं.
नवंबर 2017 में भी मयंक का बल्ला जमकर गरजा था. इस महीने में मयंक ने 4 मैचों की सात पारियों में 1033 रन बना कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया था. इससे पहले का रिकॉर्ड जिंबाब्वे के एंडी फ्लावर के नाम था, जिन्होंने नवंबर 2000 में एक महीने में 753 रन बनाए थे. एक महीने में सर्वाधिक रन बनाने वालों की फेहरिस्त में मयंक अग्रवाल अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं.