जगदलपुर : पूर्व में डीजल और पेट्रोल के दाम में 10 से 15 का अंतर हुआ करता था किंतु इन दिनों डीजल और पेट्रोल के दाम अब लगभग बराबर होने को आए हैं, इससे उपभोक्ताओं की जेब ढीली हो रही है साथ ही परिवहन भाड़ा में बढ़ोतरी के कारण महंगाई दर में भी इजाफा हो रहा है। इन सब पर पेट्रोल पंप के संचालक किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं ऊपर से सरकार सफाई कर 1 फरवरी से लगाने की तैयारी में हैं जिससे और दाम बढऩे की संभावना व्यक्त की जा रही है।
नगर के भीतर और नगर से बाहर लगभग एक दर्जन से ज्यादा डीजल पेट्रोल के पंप हैं और इनमें लगातार डीजल पेट्रोल के दाम बढऩे की जानकारी उपभोक्ताओं को दी जा रही है डीजल और पेट्रोल में अचानक बढ़ोतरी क्यों हो रही है इस संदर्भ में किसी के पास कोई ठोस जवाब नहीं है। दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि क्रूड आयल का दाम बढऩे के कारण पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी की जा रही है पेट्रोल और इनमें लगातार डीजल पेट्रोल के दाम बढऩे की जानकारी उपभोक्ताओं को दी जा रही है डीजल और पेट्रोल में अचानक बढ़ोतरी क्यों हो रही है इस सुंदर में किसी के पास कोई जवाब नहीं है दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि क्रुड आयल का दाम बढऩे के कारण पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी की जा रही है ।
गाड़ी मालिकों ने बढ़ाया भाड़ा
डीजल से चलने वाले वाहनों के मालिकों ने अपने वाहन का भाड़ा भी बढ़ा दिया है और बस्तर में आने वाली सामग्री पर इसका असर पड़ रहा है तथा कई चीजों के दाम अचानक ही बढ़ गए हैं इस पर किसी का ध्यान नहीं है जिससे लोगों को महंगे दामो में सामग्री खरीदना पड़ रहा है। ऐसे ही डीजल के दाम में बढ़ोतरी होते रहेगी तो अति शीघ्र पेट्रोल और डीजल का दाम बराबर हो जाएगा जिससे लोगों को नुकसान होने की संभावना है।
Please comment