शंघाई ; चोर ने रातोंरात बेच दी सडक़
शंघाई : सुनकर भले ही आपको हैरानी हो लेकिन भारत में जहां सरकारी अधिकारियों का सडक़ चोरी करना आम हो गया है। पेपर्स पर तो सडक़ होती है लेकिन असलियत में वह पूरी गायब होती है। लेकिन चीन में तो एक आदमी ने असलियत में एक पूरी सडक़ गायब कर दी। दरअसल पूर्वी चीन में एक चोर ने रातोंरात 800 मीटर लंबी कंक्रीट की सडक़ चुरा ली। जिआंगसू प्रांत में घटना के बाद हैरान ग्रामीणों ने 24 जनवरी को पुलिस में रहस्यमय तरीके से सडक़ के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। कुछ लोगों को लगा कि अघोषित रूप से सडक़ मरम्मती का काम शुरू हुआ है। पुलिस ने तुरंत ही पता लगा लिया कि झू नाम के एक आदमी ने सडक़ खोदने के लिए एक खुदाई करने वाले और ट्रक को बुला लिया था। वहां से निकलने वाले कंक्रीट को स्टोन मेटेरियल फैक्ट्री तक पहुंचाया। इसी फैक्ट्री ने उसे खरीदा था। झू कमाई का रास्ता खोज रहा था। उसे लगा कि सडक़ को काटकर कंक्रीट बेचने से अच्छी आय हो सकती है। झू ने बताया, ‘उस रास्ते का इस्तेमाल कोई नहीं कर रहा था। इसलिए मैंने सोचा क्यों न इसी सडक़ को काटकर मैं सीमेंट के टुकड़े बेच दूं और कुछ कमाई कर लूं।’ सडक़ से करीब 500 टन कंक्रीट के स्लैब्स निकले। इसे फैक्ट्री मालिक ने 5000 युआन (लगभग 51 हजार रुपये) में खरीद लिया। चीन के सोशल मीडिया पर हाईवे चोरी की घटना को लेकर हजारों कमेंट्स आए। ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्क वीबो पर एक शख्स ने लिखा, ‘गरीबी ने उसे वाकई बेहद इनोवेटिव बना दिया।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘इस चोरी के लिए सबसे सही सजा यही होगी कि वह सडक़ के इस हिस्से को बनवाए।