सिडनी : भूकंप से सहमा हुआ है पापुआ न्यू गिनी
सिडनी : पापुआ न्यू गिनी में आये भीषण भूकंप के चलते सडक़ एवं संचार संपर्क टूट जाने से वहां चल रहा बचाव कार्य एवं इससे हुई क्षति के बेहतर आकलन के लिये चल रहा कार्य प्रभावित हुआ। बहरहाल पापुआ न्यू गिनी में भूकंप से हुई क्षति के गंभीर वित्तीय प्रभाव पडऩे की आशंका है। सोमवार तडक़े प्रशांत द्वीपीय राष्ट्र के पर्वतीय एंगा प्रांत में पोरगेरा के 90 किलोमीटर दक्षिण में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद भी भूकंप के बाद के झटके आते रहे। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण में वहां की कई सडक़ें, पुलें एवं बुनियादी ढांचे तथा कई घर क्षतिग्रस्त दिखे।
भूस्खलन एवं सडक़ों में दरार पड़ जाने के कारण क्षेत्र तक पहुंच कायम करने में मुश्किल हो रही है। अखबार ने कल बताया कि भूकंप से 30 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है, हालांकि अखबार ने बुधवार को रिपोर्ट दी थी कि सदर्न हाईलैंड्स एवं हेला प्रांत में 14 लोगों के मरने की पुष्टि की गयी है। सरकारी आकलन टीमों का कार्य जारी है और सेना सेवाएं बहाल करने में मदद कर रही है।