भिलाई : रविवार को विधायक वैशालीनगरविद्यारतन भसीन के द्वारा भाजपा की जन संपर्क यात्रा न्यू बसंत टाकिज के पास दुबे कॉम्प्लेस से प्रारंभ हुई। इस दौरान यात्रा वार्ड क्रमांक 22 एवं 23 में टाटा लाइन, सूर्या नगर, फल मंडी, महत्मा गाँधी नगर, श्याम नगर, तेलगु मोहल्ला, ठेठवार पारा, नहर नाली होते हुए अहमद नगर, मराठी मोहल्ला होते हुए, संत रविदस भवन, जैन भवन, शितला मंदिर, प्रकश बेकरी, इंद्रा नगर होते हुए सोनकर पारा में समापन हुआ। यात्रा के दौरान लोगो ने अपने विधायक श्री विद्यारतन भसीन जी को अपने बीच पाकर प्रफुल्लित हुए एवं फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किये। सूर्या नगर एवं महत्मा गाँधी नगर के लोगो द्वारा मंच संधारण की मांग किये। तथा मोहल्ले वासीयों द्वारा नाली सफाई, पेयजल, राशन कार्ड, पेंसन, प्रधनमंत्री आवास योजना अंतर्गत भवन की मांग किये। जिस पर विधायक महोदय जी द्वारा निगम के अधिकारीयों को मौके पर बुला कर जन समस्याओं के निदान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं मंच संधारण का प्रस्ताव बनाने हेतु निर्देश किये।
ये भी खबरें पढ़े
आज के पद यात्रा में निम्न लोगो ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये सर्वश्री रामाश्रय दुबे, प्रभुनाथ मिश्रा, डी.भारती, रमेश चौधरी, संजय सिंह, राजमणि दुबे, संजय जायसवाल, त्रिलोचन सिंह, धनेश्वरी साहू, विनोद चेलक, राजेश प्रधान, रेखा बघेल, प्रमोद अग्रवाल, उदय सिंह,शिव नारयण गुप्ता, लीलाधर सिंग, अलोक मिश्रा, अजय, सरोज, रिंकू चक्रवती, महेश कुहिकर,अमर सोनकर, अरिवंद वर्मा, हेमनारायण सिंह, विजय सिंह, राजकुमार जायसवाल, मुन्नाआर्या, संजय जायसवाल, परसराम साहू, लतेल यादव, मदन सेन, शांता जंघेल, प्रदीप गुप्ता, मीरा सोनकर, मंजू सोनकर, समीम, सुरेद्र प्रसाद, मुकेश, राहुल,दीपक, गोपी, अखिलेश, प्रेम, दिनेश, आयुष, विनोद, महेंद्र, महेश, मनीष, सतेंन्द्र, रवि, अवधेश पाण्डेय, शुकिया सोनकर, पी.वासुदेव, दीपक रावना, शंकर लाल देवांगन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।