दुर्ग : धार्मीक स्थाल देवबलोदा के पास ग्राम ग्राम (बटंग) मे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव मंदिर में महाशिवरात्रि उत्सव 13 फरवरी को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। मंदिर समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुये बताया कि 13 फरवरी को सुबह 9 बजे भगवान शिव की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया जाएगा। तत्पश्चात विधि विधान से पूजा अर्चन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को (भंडारा ) महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।
अत: सभी सज्जान से निवेदन है की आप यहां आये और शिव जी का वीशाल शिवलींग डोंगेश्वर महादेव का दर्शान करें ।नवयुवक समेती की ओर से आस सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित करते है।
मनीष कुमार ठाकुर(4RT EYE NEWS)