कोरबा : पाली पुलिस ने ग्राम बरहामुंडा में अवैध शराब की बिक्री करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों विके्रताओं के पास से पुलिस ने 5 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। पकड़े गए विक्रेताओं के खिलाफ 34, 1, क आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस को लगातार मुखबिर के माध्यम से ग्राम बरहामुंडा में अवैध शराब की बिक्री होने की सूचना मिल रही थी।
कल पुख्ता जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस की टीम ग्राम बरहामुंडा पहुंची। यहां रहने वाले हृद्य राम पिता महेत्तर राम 40 वर्ष के आवास में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस हृद्य राम के पास से 2 लीटर कच्ची शराब जब्त किया है। गांव में रहने वाले घासीराम पिता बंदेराम 26 वर्ष के पास से 3 लीटर कच्ची शराब जब्त किया है। इसी गांव में सार्वजनिक स्थल पर शराब का सेवन कर रहा राजकुमार पिता छिरपाल राम 40 वर्ष भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
कोरबा : पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट
कोरबा : बांकी मोंगरा व बालको क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने दोनों मामलों में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है। जिले के बांकी मोंगरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम तेलसरा में गीता यादव पति अर्जुन यादव 37 वर्ष निवास करता है। गीता यादव का विवाद उसी गांव में रहने वाले समारू सिंह यादव पिता इतवार सिंह व एक अन्य के साथ चला आ रहा था। पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।
तैश में आकर समारू यादव व एक अन्य ने मिलकर गीता यादव की पिटाई कर दी। दूसरी घटना बालको थाना क्षेत्रांतर्गत नया रिस्दा भदरापारा में घटित हुई। यहां भी आपसी रंजिश को लेकर पप्पू बिंझवार ने मोहन यादव पिता रामायण यादव 18 वर्ष की जमकर पिटाई कर दी। घटना में घायल मोहन ने इसकी रिपोर्ट बालको थाना में दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 34 भादवि के तहत कार्रवाई की गई है।
कोरबा : अवैध ईंट भट्टे में खप रहा चोरी का कोयला
कोरबा : जिले के ग्राम डुडगा में इस समय अवैध ईंट भट्टों का चल रहा है कारोबार। डुडगा के ही एक व्यक्ति गणेश कुमार के द्वारा काफी अरसे से अवैधध ईंट निर्माण कार्य किया जाता रहा है। मौके पर ईंट बनाने के पश्चात् उसे भट्टा बनाकर पकाया जा रहा है जिसमें चोरी का कोयला उपयोग किया जा रहा है।
जानकारी मिली है कि यह ईंट भट्ठा गाँव के मुख्य मार्ग धरसा रोड से महज़ 100 मी. की दूरी पर है। यहां आसपास जबकि लोगों के आवास है। भट्टे में कोयला जलाने से जहरीला धूवाँ आसपास के पूरे क्षेत्र में फैल रहा है जिसके कारण बड़े तथा बच्चों को सांस लेने दिक्कत हो रही है। इसकी लिखित शिकायत कटघोरा थाने में कई जा चुकी है परंतु आज दिनांक पर्यत तक अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है। इस कारण यहां के निवासी काफी परेशान हैं। जिला खनिज विभाग भी इस तरह के अवैध ईंट भट्ठे के निर्माण से अनजान है।