छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंबस्तर

जगदलपुर : पुलिस पर विस्फोट में शामिल 6 नक्सली गिरफ्तार

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ की बीजापुर एवं सुकमा जिला पुलिस ने दबिश देकर 6 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो संगीन वारदातों में वांंछित रहे हैं।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा एवं एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि भेज्जी थाने संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी अभियान में ग्राम कोत्ताचेरू एवं नागाराम की ओर रवाना की गयी थी। गश्त सर्चिंग के दौरान जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति लुकने-छिपने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम मडक़म भीमा, सोढ़ी कोसा एवं मडक़म बताया। तीनों ही जनमिलिशिया सदस्य हैं।

एक अन्य कार्रवाई में बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लिब्रेटेज जोन में किए गए सिरियल ब्लास्ट में शाामिल दो माओवादी सहित कुल तीन को पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एक-एक अन्य माओवादी को स्थायी वारंटी बताया गया है। थाना गंगालूर से डीएफ की फोर्स एमसीपी एवं एम्बुशिंग कार्यवाही के लिये नैनपाल की ओर रवाना हुई थी। पुलिस पार्टी जैसे ही नैनपाल के जंगल के पास पहुंची पलिस पार्टी को देखकर तीन संदिग्ध व्यक्ति लुक छिप रहे थे एवं भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल घेराबंदी कर बुधु उरसा साकिन, उरसा सन्नू एवं उरसा पेरमा को पकड़ लिया गया। इसमें बुधु उरसा स्थायी वारंटी है और अन्य दो सिरियल ब्लास्ट में एक दिन पहले शामिल रहे हैं।

पकड़ाए नक्सली हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग, बारूदी विस्फोट एवं सडक़ काटने जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए नक्सलियों से पूछताछ के दौरान नक्सली गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button