बाइक पर पलटा हाईवा, 2 मासूम बच्चों समेत चार की मौत

बड़वानी, मध्यप्रदेश के बड़वानी में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया, यहां एबी रोड स्थित बिजासन घाट पर रविवार की सुबह करीब 8:15 बजे यह हादसा हुआ. यहां पर अलसी तेल से भरा एक टैंकर हाईवा रॉन्ग साइड पर जाकर बाइक पर पलट गया.
इससे बाइक सवार महिला के साथ-साथ पुरुष और दो बच्चियों की दबने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो छोटी बच्ची गंभीर रूप से घायल है.
हादसे के बाद पुलिस ने किसी तरह दो बच्चों के साथ हाइवा के चालक और क्लीनर को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जबकि 4 शवों को 1 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका. पुलिस ने बताया कि हदसा उस वक्त हुआ. जब सुबह 8:15 बजे जब इंदौर की ओर जा रहा हाइवा, अनियंत्रित हो गया और रॉन्ग साइड में जा रही बाइक पर गिर गया, जिससे उसपर सवार 4 बच्चे और महिला पुरुष दब गए.
हादसे की सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची टैंकर के नीचे दबी दो बच्चियों को निकाला गया उनकी सांसे चलने पर पुलिस ने उन्हें फौरन अस्पताल भेज दिया. जबकि अंदर दबे हुए महिला पुरुष और 2 बच्चियों के शव को किसी तरह एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका. मृतकों के शवों को एंबुलेंस के जरीए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Update और MP Corona Update देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।