छत्तीसगढ़बस्तर

जगदलपुर : हिन्दुओं को बांटने का अर्थ देश को बाँटना है – ईश्वर राव

जगदलपुर : विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष एल. ईश्वर राव ने सभी सामाजिक संगठनों एवं समाजों से अपील किया कि आपसी सद्भाव एवं सौहार्द्र बनाए रखें। किसी घटना की सत्यता के तह में जाये बिना प्रतिक्रिया की जल्दबाजी न करे। सत्ता के मोह में देश को अस्थिरता करने के कुत्सित प्रयास व्यापक स्तर पर जारी है। हिन्दुओं के बांटने का अर्थ देश को बाँटना है। समरसता और सामाजिक न्याय को ध्यान में रखते हुए अपना आचरण करे।

बिना प्रतिक्रिया की जल्दबाजी न करे

देश के वर्तमान हालात पर सत्ता के लिए कुछ राजनीतिक दल द्वारा देश और देशवासियों की परवाह किये बिना सौहार्दपूर्ण वातवरण को खराब करने में लगे होने के साथ ही हिंदुओं को आपस में लड़ाने के लिए किये जा रहे षड्यंत्र पर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष एल. ईश्वर राव के अध्यक्षता में जिला समिति की बैठक बालाजी मंदिर पावर हाउस चौक में संपन्न हुई ।
हिंदुओं में आपसी सद्भाव व एकता बनाए रखने के लिए कार्य करने पर जोर दिया गया। और हिंदुओं को आपस में लड़ाने के लिए किए जा रहे षड्यंत्रों के प्रति समाज को सजग और सतर्क करने पर जोर दिया गया जिससे अनायास किसी साजिश का समाज हिस्सा ना बन जाए।

बालाजी मंदिर पावर हाउस चौक में संपन्न हुई

 

बैठक में सभी ने एक स्वर में व्यक्त किया कि हम सब एक की अवधारणा पर हिंदू समाज को संगठित और सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं समाज को विघटित करने वाले तत्वों का पर्दाफाश करने में भी समर्थ है।
इस अवसर पर मंच का संचालन जिला मंत्री दीपक शर्मा ने किया । आभार बजरंग दल जिला संयोजक हरि साहू ने किया । बैठक में उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल उपाध्यक्ष लखेश्वर बघेल उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता यादव रामचन्द पुजारी जिला सह संयोजक कृष्णा झा जिला सह संयोजक पकलु कश्यप जिला सत्संग प्रमुख दशरथ जिला सह सत्संग प्रमुख सुभाष राय जिला गौ रक्षा प्रमुख परमानंद बघेल जिला अखाड़ा प्रमुख आदि अपने अपने विचार व्यक्त किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button