कोरबा : रामपुर चौकी एवं कुसमुंडा क्षेत्र में घटित सडक़ हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पहली दुर्घटना में रामपुर निवासी हनुमान प्रसाद अग्रवाल पिता बैजनाथ अग्रवाल 70 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए कोसाबाड़ी स्थित न्यू कोरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
इसी तरह कुसमुंडा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर भारी वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार पुरानी बस्ती निवासी रमेश पटेल पिता सगरू पटेल 26 वर्ष की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 304 अ के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। जिले में लगातार होने वाले सडक़ हादसों में लोगों की जान जा रही है। सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने की कवायद पुलिस द्वारा की जा रही है। इसके बाद भी हादसों में कोई कमी नहीं आई है।