भानुप्रतापपुर : बीएसएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल
भानुप्रतापपुर : बीएसएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की घटना प्रकाश में आयी हैं। बताया जाता है कि प्रतापपुर और मोहलापारा के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें बीएसएफ के एक जवान को तीन गोली लगी है। इससे वह बुरी तरह से घायल है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। फायरिंग में कई नक्सलियों को भी गोली लगने की खबर है। मामला प्रतापपुर थाने क्षेत्र का बताया जा रहा है।
प्रतापपुर और मोहलापारा के बीच मुठभेड़ हुई है
हालांकि इस मुठभेड़ के बारे में बी एस एफ तथा पुलिस के आला अधिकारियों ने कोई जानकारी नही दी है देखना यह होगा कि इस घटना में कितने नक्सलियों का खात्मा हुवा हैं।सका है कि कुल कितने नक्सलियों को गोली लगी है। ज्ञात हो कि गढ़चिरौली में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 13 नक्सलियों के मारे जाने के बाद छत्तीसगढ़ में कल ही अलर्ट जारी किया गया था और आज ये घटना घटित हो गई।
2)महासमुंद : कार से 26 किलो गांजा जब्त, तीन तस्कर चढ़े क्राइम के हत्थे
महासमुंद : कार में गांजा तस्करी कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा। इन तस्करों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने नारकोटिक्ट एक्ट की धारा 20 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कार क्रमांक ओआर 06 एस 5354 में गांजे की तस्करी हो रही है। इसमें तीन लोग सवार है। क्राइम ब्रांच एनएच 53 ग्राम घोड़ारी के पास घेराबंदी कर कार को रोककर तलाशी ली।
कार क्रमांक ओआर 06 एस 5354 में गांजे की तस्करी हो रही है
टीम को कार से 26किलो गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए आंकी गई है। कार में सवार ग्राम खलिहापाली जिला बलांगीर ओडिशा के आशीष नायक पिता भिमसेन, राजेश नायक पिता चमार एवं बजिर खान पिता शरीफ उल्लाह को पुलिस ने गिर तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया।