Uncategorizedछत्तीसगढ़देशबड़ी खबरेंमध्यप्रदेशविदेश

25 may headlines: साथी हवलदार की पत्नी से दुष्कर्म करता था आरक्षक, शिकायत के बाद फरार, दूसरी सुर्खियां भी पढ़ें

देश विदेश की वो खबरें जो सुर्खियां बन जाती हैं और उन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, आज यानी 25 मई की सुर्खियां ( 25 may headlines).

1. रविवार को कोरोना के नए मामलों का फिर बना रिकॉर्ड 7,111 नए मरीज महाराष्ट्र में आंकड़ा 50 हजार के पार

corona Breaking 1

नईदिल्ली, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 38 हजार 536 हो चुकी है। रविवार को देशभर में रिकॉर्ड 7 हजार 111 संक्रमित मिले और 3283 मरीज स्वस्थ भी हुए । उधर, महाराष्ट्र में भी 24 घंटे में सबसे ज्यादा 3041 नए मरीज सामने आए । पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा सरकार में मंत्री अशोक चव्हाण की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई । राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार हो गई है।

2. बंगाल औऱ आंध्र और को छोड़ पूरे देश में आज से हवाई सेवा शुरु

jetairways
होम क्वारंटीन किया जाएगा, हवाई यात्रा कर इन राज्यों में जाने वालों को

नईदिल्ली,  कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लगे लॉकडाउन के कारण सभी तरह की हवाई सेवा दो महीने तक निलंबित रही । मगर आज से घरेलू उड़ानों को इजाजत दी जा रही । आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर सोमवार से पूरे देश में हवाई सेवा संचालित होगी । वहीं इस संबंध में राज्यों ने अलग-अलग गाइडलाइन जारी की है.

3. लॉकडाउन के बीच देश में आज मनाई जा रही ईद, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

eid mubarak

नईदिल्ली, कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच ईद का त्योहार आज मनाया जा रहा है । लॉकडाउन के चलते लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है । ईद की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देशवासियों को इस पर्व के लिए बधाई दी।

4. देश में कोरोना की 4 वैक्सीन ट्रायल में हैं – हर्षवर्धन

harshvardhan-singh
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन डॉ. हर्षवर्धन संभालेंगे WHO के एग्जीक्यूटिव चैयरमेन का पद

नई दिल्ली : भारत कोरोना वायरस से जहां मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे महत्वपूर्ण हथियारों से लड़ रहा है, वहीं वैक्सीन बनाने की दिशा में भी तेजी से काम कर रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए 14 उम्मीदवारों में से चार जल्द ही क्लीनिकल ट्रायल के चरण में प्रवेश कर सकते हैं। यानी चार वैक्सीन का जल्द ही क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो सकता है.

विदेशी की सुर्खियां  ( 25 may headlines)

5. दुनियाभर में फिर बढ़े 96 हजार नए कोरोना संक्रमित, मौत की दर में गिरावट

corona test in jagdalpur

नईदिल्ली,  दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. दुनिया के 213 देशों में पिछले 24 घंटे में 96,505 नए कोरोना के मामले सामने आए, वहीं मरने वालों की संख्या में 2,826 रही. जबकि इससे एक दिन पहले 4,183 लोगों की मौत हुई थी. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक करीब 55 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

6. चीन बोला, अमेरिका दोनों देशों को नए शीत युद्ध की तरफ धकेल रहा है

chini-virus
china ने ही बनाया कोरोना वायरस, अमेरिका के पास इसके पुख्ता सबूत ?

नईदिल्ली, चीन के विदेश मंत्री वॉन्ग यी ने रविवार को कहा है कि चीन के दरवाजे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग करने के लिए खुले हैं । हम कोरोनावायरस के सोर्स की जांच के लिए तैयार हैं, लेकिन इसमें राजनीतिक दखल नहीं होना चाहिए । अमेरिकी नेता वायरस की उत्पत्ति को लेकर झूठ बोल रहे हैं। वे चीन को कलंकित करना चाहते हैं। साथ ही कहा कि अमेरिका चीन के साथ संबंधों को नए शीत युद्ध की ओर धकेल रहा है।

छत्तीसगढ़ की सुर्खियां  (25 may headlines)

7. छत्तीसगढ़ में फिर मिले 38 कोरोना पॉजिटिव, महज तीन दिन में 124 नए केस

corona Blast chhattisgarh
कोरोना ब्लास्ट: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं.

रायपुर, प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है । covid19india.org वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक रविवार देर शाम तक छत्तीसगढ़ में 38 नए मरीज मिले हैं. जिसके अब प्रदेश में 185 एक्टिव केस हो गए हैं। 38 नए मरीजों में सबसे ज्यादा बिलासपुर जिले में मिले हैं, इनकी तादाद 19 है। बलरामपुर में 6, बलौदाबाजार में 4, कोरिया में 2 केस मिले हैं । मुंगेली, गरियाबंद, रायगढ़, सरगुजा और बेमेतरा में 1-1 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

8. राजधानी में दुकानों का बदला समय, बाजार आज से शाम 6 बजे तक खुलेंगे

Corona virus: 75 thousand patients will be made in Mumbai by May 15 alone?

रायपुर, चौथे लॉकडाउन में प्रशासन ने इस बार फिर बाजारों को बड़ी राहत दी है। शहर में अब दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी । अब तक शाम का समय 5 बजे तक का था। वीकएंड यानी शनिवार-रविवार को भी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को सोमवार से खोलने की इजाजत दे दी गई है.  यानी कुछ कारोबार हफ्ते में सातों दिन चलेगा ।     

9. झीरम हमले की सांतवीं बरसीं, पर झीरम घाटी में अब भी नक्सली पैठ जस की तस

25-may-2013--jhiram-ghati-naxal-attack
25 मई 2013: देश का दूसरा सबसे बड़ा नक्सली हमला, जिसमें खत्म हो गई थी छत्तीसगढ़ कांग्रेस की टॉप लीडरशिप, पर सवाल अब भी कायम हैं

बस्तर. झीरम नरसंहार की घटना को आज 7 साल पूरे हो गए हैं । 7 साल पहले आज के ही दिन जब झीरम घाटी में कांग्रेसी नेताओं के काफिले पर नक्सली हमला हुआ था. उस वक्त तक इस इलाके में फोर्स की पहुंच बेहद कम थी । हमले के बाद सभी ने संकल्प लिया था कि झीरम और दरभा से नक्सलवाद खत्म किया जाएगा, लेकिन हमले के 7 साल बाद भी इलाके में नक्सलियों की पकड़ जस की तस बनी हुई है ।

10. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर, साथी हवलदार की पत्नी से दुष्कर्म कर रहा था आरक्षक

demo picture

रायपुर,  रायपुर के माना थाने में दुष्कर्म का घिनौना मामला सामने आया है. आरोप है कि विनीत सूर्यवंशी नाम का आरक्षक ने अपने साथी हवलदार की पत्नी का वीडियो बना लिया था औऱ उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी आरक्षक, हवलदार की पत्नी से दुष्कर्म कर रहा था. पीड़िता ने थाने मामले की शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद आरोपी फरार है.

आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये

CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें

Nationalन्यूज  Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी  Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube पर  subscribeकरें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button