
जगदलपुर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष साथ अनेक पेथोलॉजिस्ट ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ भेंट की। प्रतिनिधिमंडल मेें अनेक डॉक्टर शामिल थे। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल की समस्याओं को सुना तथा निराकरण करने का आश्वासन दिया है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष साथ अनेक पेथोलॉजिस्ट ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ भेंट की
सौंपे गए ज्ञापन में निजी चिकित्सालयों, लैब, नर्सिग होम में हो रही आपत्तिजनक कार्यो की जांच की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि गत सप्ताह से जगदलपुर में एक टीम सहायक कलेक्टर, नगर निगम, राजस्व अमला सीएमओ आफिस के स्टाफ एवं पुलिस बल के साथ निजी, सीनियर चिकित्सकों के संस्थानों में छापामार स्तर की कार्यवाही की जा रही है, जिससे चिकित्सकों और मरीजों का समय खराब हो रहा है तथा भय की स्थिति निर्मित हो रही है
नर्सिग होम में हो रही आपत्तिजनक कार्यो की जांच की मांग की
तथा अनावश्यक कमियां जैसे भूमि के कागजात, बाथरूम की स्वच्छता इत्यादि को लेकर नोटिस और जुर्माना लगाया जा रहा है और संस्थानों को बंद करने की मौखिक धमकी दी जा रही है।हमें ज्ञात नहीं कि यह किसके इशारे पर और किसे लाभ पहुंचाने के लिये हो रहा है, पर यह अत्यंत आपत्तिजनक और निंदनीय है। वरिष्ठ चिकित्सक जो वर्षों से बस्तर जैसे पिछड़े क्षेत्र में अपना तन-मन और धन लगाकर मरीजों की सेवा कर रहे हैं, उनके साथ शासकीय अमले का दुरूपयोग निदंनीय है।