रायपुर : तीन आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नत बने डीजी

रायपुर : राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के तीन आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नत करते हुए नई पदस्थापना आदेश जारी किया है। इनमें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश गुप्ता, आरके विज एवं संजय पिल्ले को महानिदेशक के पद पर पदस्थ किया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग के उप सचिव लीना कमलेश मंडावी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : रापुसे के 17 अधिकारियों को मिला आईपीएस अवार्ड
जारी आदेशानुसार 1988 बैच के आईपीएस अधिकारियों में संजय पिल्ले को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक छसब, एसटीएफ, प्रशिक्षण प्रशासन (अति. प्रभार) पुलिस मुख्यालय रायपुर को पदोन्नत करते हुए महानिदेशक प्रशिक्षण एवं अतिरिक्त प्रभार छसबल, एसटीएफ, प्रशासन पुलिस मुख्यालय रायपुर का प्रभार सौंपा है। इसी प्रकार आर.के. विज को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योजना प्रबंध एवं तकनीकी सेवाएं (दूरसंचार,सीसीटीएनएस, सायबर शाखा) को पदोन्नत करते हुए विशेष महानिदेशक योजना प्रबंध एवं तकनीकी सेवाएं (दूरसंचार,सीसीटीएनएस, सायबर शाखा) पुलिस मुख्यालय रायपुर का प्रभार सौंपा गया है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर: महिलाओं की जासूसी कराने वाले उनका सम्मान की क्या बात करेंगे-कांग्रेस
इसी प्रकार मुकेश गुप्ता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य आर्थिक अपराध अंवेषण ब्यूरो, एसीबी रायपुर को महानिदेशक राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो एवं एसीबी रायपुर का प्रभार सौंपा गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के 1988 आबंटन के वर्ष के इन अधिकारियों को आबंटन वर्ष से 30 वर्ष की सेवा पूर्ण कर लेने के फलस्वरूप भापुसे वेतन नियम 2007 के नियम 3(2) के अंतर्गत सेवा के विशेष पुलिस महानिदेशक वेतनमान अनुसूची-3 वेतन मैट्रिक्स स्तर-16 रूपये 0205400-0224400 राशि में पदोन्नत करता है तथा उल्लेखित पद पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक पदस्थ करता है।
ये खबर भी पढें – रायपुर : भाजपा चौथी बार बनाएगी प्रदेश में सरकार
आदेश में यह भी कहा गया है कि भापुसे वेतन नियम 2007 के नियम-11 के तहत विशेष महानिदेशक योजना प्रबंध एवं तकनीकी सेवाएं, पुलिस मुख्यालय रायपुर एवं महानिदेशक राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो एवं एसीबी रायपुर के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय पुलिस सेवा के विशेष पुलिस महानिदेशक के पद के समकक्ष घोषित किया जाता है।
https://www.youtube.com/watch?v=ZJ_pmNflWAg