मनी

नईदिल्ली : बदले जाएंगे दो हजार और 200 के बदरंग नोट

नई दिल्ली ,15 मई (आरएनएस)। पीछे जो खबर चल रही थी उसपर भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्रेक लगाते हुए कहा है कि 200 और 2000 के बदरंग नोट हर बैंकों में बदले जा रहे हैं। हां दो टुकड़ों में बंटे नोटों के ममले में नियम बदला जा रहा है इसलिए धारक को थोड़ी परेशानी हो सकती है। मसलन कोई 200 या 2000 रुपये के मैले या बदरंग नोट आपके पास हो और इसे कोई स्वीकार नहीं कर रहा है, तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। इसे भारतीय रिजर्व बैंक की किसी शाखा में या करेंसी चेस्ट वाले किसी बैंक शाखा में ले जाइए, इसे आसानी से बदल दिया जाएगा।

200 और 2000 के बदरंग नोट हर बैंकों में बदले जा रहे हैं।

रिजर्व बैंक का कहना है कि दीमक खाये हुए या जले नोट भी बदले जाएंगे, बशर्ते उसका नंबर सुरक्षित हो। इस क्षेत्र से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इसके लिए गजट नोटिफिकेशन की प्रक्रिया चल रही है। इस नियम में बदलाव करने के लिए कई स्तर पर अनुमति लेनी पड़ती है। उनका कहना है कि नोट पर स्याही या रंग गिर गया हो तो भी उसे बैंक में बदला जा सकेगा। ऐसे नोटों को रिजर्व बैंक की किसी भी शाखा में या करेंसी चेस्ट वाली शाखा में जा कर बदला जा सकता है।

वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इसके लिए गजट नोटिफिकेशन की प्रक्रिया चल रही है

यदि किसी बैंक शाखा में ऐसा करने से मना किया जा रहा है तो रिजर्व बैंक में शिकायत करें, उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। रिजर्व बैंक के नोट रिफंड रूल में फिलहाल 5, 10, 20, 50, 100, 500 और 1000 रुपये के नोटों के ही बदलने का उल्लेख है। मतलब इस राशि के कटे-फटे नोट बैंक में बदले जाएंगे। एक बार नियमों में संशोधन हो जाने पर 200 और 2000 रुपये के नोट भी इसी श्रेणी में आ जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button