छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट की बड़ी बैठक 19 अगस्त को होगी, नए मंत्रियों के शामिल होने के आसार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में 19 अगस्त को एक महत्वपूर्ण मोड़ आने वाला है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में नया रायपुर के मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है, जिसमें कृषि, उद्योग, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े प्रस्तावों पर विचार-विमर्श होगा। इसके अलावा, केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करने की रणनीतियों पर भी चर्चा हो सकती है।
इस बैठक को राजनीतिक नजरिए से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सूत्रों की मानें तो इस बार के मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना काफी मजबूत है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विस्तार की घोषणा बैठक से पहले होगी या बाद में, लेकिन राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि मुख्यमंत्री के विदेश दौरे से पहले नए मंत्रियों के नाम घोषित हो सकते हैं।
सरकार की तरफ से कई मुद्दों पर फैसले टालने के बाद अब जनता को ठोस घोषणाओं की उम्मीद है। वहीं, विपक्ष लगातार खाली पड़े पदों को लेकर सवाल उठा रहा है और सरकार पर हमलावर भी है। इस बैठक की हर नजरें टिकी हैं कि आखिर कौन से बड़े फैसले होंगे और नए मंत्रियों की सूची कब सार्वजनिक होगी।