135 रनों की तूफानी पारी और 13 रिकॉर्ड—कोहली ने फिर लिखी इतिहास की नई स्क्रिप्ट

रांची के जेएससीए स्टेडियम में रविवार का दिन विराटमय रहा। टीम इंडिया ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली। मुकाबले का सितारा रहे विराट कोहली, जिन्होंने 120 गेंदों पर 135 रन की धमाकेदार पारी खेलते हुए वनडे करियर का 52वां शतक जड़ा और कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।
कोहली ने रोहित शर्मा (57) के साथ दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की मजबूत साझेदारी कर भारत को 349/8 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में अफ्रीकी बल्लेबाजों को हर्षित राणा (3 विकेट) और कुलदीप यादव (4 विकेट) की धारदार गेंदबाज़ी ने रोक दिया।
यह मैच विराट कोहली के लिए ऐतिहासिक रहा। उन्होंने एक ही दिन में 13 बड़े रिकॉर्ड तोड़े या बनाए — जो यह साबित करता है कि क्यों उन्हें आधुनिक क्रिकेट का ‘GOAT’ कहा जाता है। खुद सुनील गावस्कर भी इस प्रदर्शन के बाद उन्हें “ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम” बता चुके हैं।
कोहली के नाम दर्ज 13 रिकॉर्ड:
सबसे तेज़ 83 इंटरनेशनल शतक
52 ODI सेंचुरी — दुनिया के पहले बल्लेबाज
इंटरनेशनल क्रिकेट में 70वां मैन ऑफ द मैच
एक ही इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी (ODI – 52)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI सेंचुरी (6)
घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा ODI 50+ स्कोर (59)
ODI जीत में SENA देशों के खिलाफ सबसे ज्यादा रन (4483)
इंटरनेशनल जीत में SENA देशों के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक (25)
घर पर इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा M.O.M. अवॉर्ड (32)
SA के खिलाफ ODI में सबसे ज्यादा M.O.M. अवॉर्ड (6)
नंबर-3 पोज़िशन पर सबसे ज्यादा ODI शतक (45)
एक फॉर्मेट में घर पर सबसे ज्यादा सेंचुरी (IND ODI – 25)
कोहली की यह सेंचुरी पुरुष क्रिकेट की 7000वीं इंटरनेशनल सेंचुरी भी बनी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे तीन दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी।




