नए साल से पहले जर्मनी में ‘फिल्मी’ बैंक डकैती, 300 करोड़ का खजाना लेकर फरार हुए चोर

नए साल की दस्तक से ठीक पहले जर्मनी में ऐसी बैंक डकैती हुई, जिसने पुलिस से लेकर आम लोगों तक को चौंका दिया। पश्चिमी जर्मनी के गेल्सेनकिर्चेन शहर में चोरों ने किसी हॉलीवुड थ्रिलर की तरह बैंक की तिजोरी तक सीधी सुरंग बना डाली और करोड़ों का माल समेटकर फरार हो गए। शुरुआती जांच में अनुमान है कि लुटेरों ने करीब 30 मिलियन यूरो यानी लगभग 300 करोड़ रुपये की नकदी, सोना और कीमती जेवरात पर हाथ साफ किया।
पुलिस के मुताबिक, चोरों ने क्रिसमस और नए साल की लंबी छुट्टियों का पूरा फायदा उठाया। बैंक बंद होने के दौरान वे अंडरग्राउंड पार्किंग से भीतर घुसे और भारी मशीनों से दीवार ड्रिल कर सीधे वॉल्ट एरिया तक पहुंच बना ली। इतनी सटीक प्लानिंग थी कि किसी को भनक तक नहीं लगी।
वॉल्ट में पहुंचते ही करीब 3,000 से ज्यादा लॉकर तोड़ डाले गए। हर लॉकर की औसत कीमत करीब 10,000 यूरो आंकी जा रही है। कई ग्राहकों का कहना है कि उनके लॉकर में रखी संपत्ति बीमा कवर से कहीं ज्यादा थी, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है।
इस महाचोरी का खुलासा तब हुआ, जब बैंक बिल्डिंग में फायर अलार्म बजा। मौके पर पहुंची पुलिस और इमरजेंसी टीम ने अंदर का हाल देखा तो सन्न रह गई—वॉल्ट पूरी तरह उजड़ा हुआ था। CCTV फुटेज में तड़के एक ब्लैक Audi RS6 कार को पार्किंग से निकलते देखा गया, जिस पर लगी नंबर प्लेट पहले से चोरी की गई थी।
घटना के बाद बैंक के बाहर ग्राहकों की भीड़ जुट गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अलग-अलग शिकायत दर्ज न कराएं, बल्कि बैंक के जरिए ही नुकसान की जानकारी दें। फिलहाल जांच जारी है और इस हाई-प्रोफाइल डकैती में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।




