दान पेटियों में छलका आस्था का सैलाब: मां दंतेश्वरी के दरबार में 19.44 लाख की भेंट, मन्नतों से भरे पत्र भी मिले

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा स्थित बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दरबार में एक बार फिर श्रद्धालुओं की अटूट आस्था देखने को मिली। करीब छह महीने बाद मंदिर की 9 दान पेटियां खोली गईं, जिनसे कुल 19 लाख 44 हजार 483 रुपये की राशि प्राप्त हुई। इससे पहले जुलाई 2025 में पेटियां खोली गई थीं, तब 11 लाख से अधिक की नकदी निकली थी।
इस बार दान के साथ-साथ श्रद्धालुओं की भावनाएं भी सामने आईं। मां के नाम लिखे कई पत्र मिले, जिनमें किसी ने नौकरी की गुहार लगाई तो किसी ने स्वास्थ्य, परीक्षा में सफलता और पारिवारिक सुख-शांति की कामना की। एक पत्र खासा चर्चा में रहा, जिसमें एक कर्मचारी ने छुट्टी न मिलने की परेशानी बताते हुए देवी से मदद मांगी।
दान पेटियों से नकद के अलावा सोने-चांदी के आभूषण भी निकले, जिनमें हार, चेन, अंगूठी, पायल और सिक्के शामिल हैं। सभी आभूषणों का वजन और मूल्यांकन अलग से किया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया प्रशासनिक अधिकारियों, मंदिर समिति के सदस्यों और कर्मचारियों की मौजूदगी में संपन्न हुई।
मंदिर समिति के अनुसार, दान की राशि का उपयोग मंदिर विकास, सुविधाओं के विस्तार और धार्मिक आयोजनों में किया जाएगा। नवरात्रि और बड़े पर्वों के दौरान यहां श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ जाती है, जिससे दान में भी इजाफा होता है। फिलहाल पूरी राशि बैंक में जमा कराने की प्रक्रिया जारी है।




