छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

नारायणपुर में ड्यूटी के दौरान जवान ने खुद को मारी गोली, इलाके में फिर उठे कई सवाल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कोहकमेटा थाना क्षेत्र के कोड़नार कैंप में तैनात जिला बल के एक जवान ने ड्यूटी के दौरान अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली जवान की कनपटी में लगी, जिससे मौके पर ही उसकी हालत गंभीर हो गई। साथी जवानों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मृतक जवान की पहचान कांकेर निवासी पिंगल जूरी के रूप में हुई है, जो आरक्षक के पद पर पदस्थ था। घटना 25 दिसंबर की सुबह की बताई जा रही है। गोली चलने की आवाज सुनकर कैंप में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आ सकी है।

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कोड़नार कैंप हाल ही में 19 दिसंबर को स्थापित किया गया था, ताकि अबूझमाड़ के अंदरूनी इलाकों में सुरक्षा और विकास कार्यों को गति दी जा सके।

चिंताजनक बात यह है कि नारायणपुर जिले में यह दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले 7 दिन पहले सोनपुर थाना क्षेत्र के होरादी सुरक्षा कैंप में तैनात BSF के जवान सचिन कुमार ने भी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। वह उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का निवासी था। दोनों घटनाओं ने सुरक्षा बलों की मानसिक स्थिति और तनाव को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button