छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
बिलासपुर रोड सिलतरा में नशे के लिए पैसे न देने पर युवक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा इलाके में एक युवक पर नशे के लिए पैसे देने से मना करने पर चाकू से हमला किया गया। घटना में घायल बबलू भूइया ने पुलिस को बताया कि वह दोस्त के साथ पैदल घर लौट रहा था, तभी पीछे से एक युवक बाइक पर आया और शराब के लिए पैसे मांगने लगा। मना करने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और फिर चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मंजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चाकू भी बरामद किया गया है। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।