छग में आम आदमी पार्टी ने की 12 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. आप की छत्तीसगढ़ की लिस्ट में कुल 12 लोगों को शामिल किया गया है. यह पहला मौका है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी इतने बड़े स्तर पर छत्तसीगढ़ में विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है l
आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट में पार्टी ने 10 उम्मीदवारों को टिकट दिया था. इस तरह से 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ के लिए आम आदमी पार्टी ने अब तक 22 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं. रायपुर पश्चिम से आम आदमी पार्टी ने नंदन सिंह को टिकट दिया है। नंदन सिंह आम आदमी पार्टी रायपुर के जिला अध्यक्ष हैं। गारंटी अभियान में प्रदेश में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन लाने वाले कार्यकर्ता भी हैं। वहीं अन्य 11 प्रत्याशियों में
• प्रतापपुर से राजा राम श्याम
• सारंगढ़ से देव प्रशाद कोशले
• खरसिया से विजय जयसवाल
• कोटा से पंकज जेम्स
• बिल्हा से जसबीर सिंह
• बिलासपुर से डॉ. उज्ज्वला कराड़े
• मस्तुरी से धरम दास भार्गव
• रायपुर ग्रामीण से तरूण वैध
• अंतागढ़ से संतराम सलाम
• केशकाल से जुगलकिशोर बोध
• चित्रकोट से बोमाडा राम मंडावी के नाम शामिल हैं