छत्तीसगढ़

CM Bhupesh Baghel ने छग के छात्रों के लिए की स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना की शुरुआत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को स्वामी आत्मानंद कोचिंग का शुभारंभ किया। इंजीनियरिंग- मेडिकल के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थी निशुल्क तैयारी कर सकेंगे। मुख्‍यमंत्री बघेल ने सुबह 11 बजे अपने निवास कार्यालय से मुख्यमंत्री आनलाइन योजना की शुरुआत की।

इस योजना में ख्याति प्राप्त एलन करियर इंस्टिट्यूट ने सीएसआर के तहत निशुल्क कोचिंग देने को सहमति दी है। संस्थान और स्कूल शिक्षा विभाग के बीच MOU पर हस्ताक्षर भी होगा। स्वामी आत्मानंद कोचिंग’ योजना के तहत छात्रों को प्री मेडिकल टेस्ट- नीट और प्री इंजीनियरिंग टेस्ट- IIT, JEE Mains, Advance की कोचिंग दी जाएगी l

छात्रों को राज्य के 146 विकासखंड मुख्यालयों और 4 शहरी स्त्रोत केन्द्रों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा में कोचिंग सेंटर के माध्यम से प्री-मेडिकल और प्री-इंजीनियरिंग की कोचिंग दी जाएगी. वहीं कोचिंग में एडमिशन लेने के लिए अभर्थियों को न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ कक्षा 10वीं में उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button