रजनीकांत की ‘कुली’ में आमिर खान का कैमियो, लेकिन दर्शकों ने कहा – ‘शाहरुख बच गए!’

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले रिलीज़ हुई रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ में जब आमिर खान का कैमियो सामने आया, तो दर्शकों की उम्मीदें आसमान छू रही थीं। दो महीने पहले से फिल्म की मार्केटिंग इस बात पर टिकी थी कि आमिर एक धमाकेदार रोल में नज़र आने वाले हैं – लेकिन पर्दा उठते ही सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया।
फिल्म में रजनीकांत और आमिर के बीच ज़ोरदार एक्शन सीक्वेंस हैं, मगर स्क्रीन पर आमिर की मौजूदगी कुछ मिनटों की रही – और वो भी बिना असर के। दर्शकों का कहना है कि आमिर जैसे ‘परफेक्शनिस्ट’ को इस तरह से बर्बाद होते देखना निराशाजनक था।
सबसे दिलचस्प बात यह रही कि ये रोल पहले शाहरुख खान को ऑफर किया गया था, लेकिन ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण उन्होंने मना कर दिया। फिर यह मौका आमिर खान के पास आया और उन्होंने तुरंत हामी भर दी। पर अब सोशल मीडिया पर मीम्स और ताने उड़ रहे हैं – “शाहरुख ने खुद को बचा लिया।”
रेडिट और ट्विटर पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं तीखी हैं:
“आमिर खान का रोल याद रखने लायक नहीं था। उन्हें सिर्फ एक नाम भर की तरह इस्तेमाल किया गया।”
“फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखा… आमिर को इतनी खराब तरह से वेस्ट किया गया है कि समझ नहीं आता वो हां क्यों बोले। हास्यास्पद रोल था।”
“शाहरुख बच गए। आमिर जैसे लीजेंड को भी फिल्म खा गई।”
जहां फिल्म की टीम ने आमिर के कैमियो को फिल्म की यूएसपी बताया, वहीं अब वही कैमियो फिल्म की सबसे बड़ी निराशा बन गया है।