छक्कों की बरसात से अभिषेक शर्मा का ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए गेंदबाज अलर्ट!

टीम इंडिया के युवा तूफान और दुनिया के नंबर-1 T20I बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इन दिनों गेंदबाजों के लिए डर का दूसरा नाम बनते जा रहे हैं। फरवरी-मार्च 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने साफ कर दिया है कि उनका गेम प्लान बेहद सीधा है—या तो छक्का, या फिर छक्का।
विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए मेगा इवेंट की तैयारी में जुटे अभिषेक ने रविवार को अभ्यास सत्र में ऐसा नज़ारा पेश किया कि हर कोई हैरान रह गया। जयपुर के बाहरी इलाके में स्थित अनंतम क्रिकेट ग्राउंड पर करीब एक घंटे तक उन्होंने मानो सिंगल-डबल का कॉन्सेप्ट ही डिलीट कर दिया। नतीजा—लगभग 45 गगनचुंबी छक्के और गेंदबाजों की पेशानी पर चिंता की लकीरें।
यह सिर्फ पावर हिटिंग नहीं, बल्कि एक खास ड्रिल थी। टर्न लेती और ग्रिप वाली पिच पर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रणनीति का अभ्यास किया गया। गलत टाइमिंग पर सजा देने के लिए नेट्स में बदलाव तक किए गए, लेकिन अभिषेक ने तुरंत एडजस्ट कर सीधे-सीधे आसमान की राह पकड़ ली।
उनकी इनसाइड-आउट हिटिंग इतनी बार दोहराई गई कि हेड कोच संदीप शर्मा भी मुस्कुराते हुए पंजाबी में चुटकी लेने से खुद को रोक नहीं पाए। अभ्यास के इस सेशन ने यह साफ कर दिया कि अभिषेक शर्मा सिर्फ रन नहीं, बल्कि संदेश दे रहे हैं—न्यूजीलैंड ही नहीं, दुनिया के हर गेंदबाज के नाम।

