छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
राजधानी में सीआरपीएफ जवान की बेटी की जिंदा जलकर मौत, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। राजधानी रायपुर में देर रात चले छठ पूजा के अनुष्ठान के बीच दर्दनाक खबर सामने आई है। कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के ब्लाक नंबर 11 के चौथे माले आग लगाने से सीआरपीएफ जवान की बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई है। घटना सुबह 3 से 4 बजे के बीच हुई है। हादसे के वक्त घर पर दो भाई बहन और मांं सो रहे थे।
मामला खम्हारडीह थाना इलाके का है। बताया जा रहा है जब ये घटना हुई उस वक़्त सीआपीएफ जवान राकेश सिंह ड्यूटी पर थे। इसी बीच घर में सुबह तड़के 4 बजे घर के एक कमरे में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कमरे में सो रही 14 वर्षीय बेटी की जलकर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ये खबर भी पढे -व्यवसायियों को दीपावली की बधाई देने पहुंचे महापौर




