छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
बस्तर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण, राहत कार्यों की समीक्षा की गई

रायपुर। बस्तर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का आज हवाई सर्वेक्षण किया गया ताकि स्थिति का बेहतर अंदाजा लगाया जा सके। प्रभावित क्षेत्रों में मदद और राहत कार्यों की तत्परता पर विशेष ध्यान दिया गया।
दंतेवाड़ा कलेक्ट्रेट में राहत और बचाव कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, टंकराम वर्मा और प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह उपस्थित थे।
बैठक में बाढ़ से प्रभावित लोगों तक तत्काल सहायता पहुंचाने और प्रभावित इलाकों में जल निकासी व पुनर्वास के उपायों पर चर्चा की गई।